
महेन्द्रगढ़ । दहेज प्रथा न जाने कितनी हंसती-खेलती बेटियों को मौत के मुंह में ले गई है. सरकार व प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दहेज प्रथा खत्म होने का नाम नही ले रही है. कई लड़कियों की शादी तो बस इसलिए टूट जाती है कि वो लड़के पक्ष को मनचाहा दहेज नहीं दें पाते हैं.
ताज़ा मामला हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव आकोदा से सामने आया है जहां एक लड़की की शादी 22 नवंबर 2021 को होनी थी .वर पक्ष की ओर से दहेज में CRETA गाड़ी की डिमांड की गई थी. डिमांड पूरी न होने के चलते वर पक्ष 22 नवंबर को वधूपक्ष के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा और शादी तोड़ दी. लड़की पक्ष ने इस संबंध में महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है