नई दिल्ली।      विश्व कप 2023 के बीच खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेलने वाले गुरकीरत सिंह मान ने रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गुड बाय कर दिया है। वह पंजाब के लिए खेला करते थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

गुरकीरत सिंह मान ने भारत के लिए 2016 में डेब्यू किया है। तब ऑस्ट्रेलिया टूर पर तीन वनडे मैच खेले। इनमें 13 रन ही बना सके। तब उन्होंने दस ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे थे। 17 जनवरी 2016 को गुरकीरत ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वहीं 23 जनवरी को उनका आखिरी मैच था। इस तह उनका इंटरनेशनल करियर 7 दिन का रहा। वे दोबारा कभी भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं हुए।

You may also like