केपटाउन।    बपहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर केपटाउन में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट पर है। ताजा खबर यह है कि अगले हफ्ते शुरू होने वाले इस टेस्ट के लिए टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया गया है।

इंदौर के आवेश खान, मोहम्मद शमी की जगह लेंगे। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर यह जानकारी दी। बीसीसीआई के अनुसार, अवेश खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अगले हफ्ते से शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी कमजोर दिखी थी। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आवेश खान का शानदार प्रदर्शन

आवेश खान अभी दक्षिण अफ्रीका में ही है और भारत ए टीम का हिस्सा है। यहां दोनों टीमों में बीच अनाधिकारिक टेस्ट खथेला जा रहा है, जिसमें आवेश ने शानदार पांच विकेट लिए। उन्होंने न केवल विकेट चटकाए, बल्कि अपने 23.3 ओवर के स्पेल में पांच मेडन ओवर फेंके।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी गेदंबाज कमजोर साबित हुए।

You may also like