सक्ती।      जैजेपुर में जनता कांग्रेस अमित जोगी ने चुनावी सभा में हुंकार भरी। जोगी ने कहा कि इस बार दिल्ली के नेता वाली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बेटा वाली सरकार चाहिए। उन्होंने अपने घोषणा पत्र के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियों को नियमितकरण सरकार बनने पर 10 मिनट के अंदर किया जायेगा, प्रदेश में दारू की दुकान बंद करके दूध की दुकान खोली जाएगी।

जिस तरह से गुजरात में सरदार पटेल की 580 फीट ऊंची प्रतिमा बनी है ठीक उसी प्रकार हम छत्तीसगढ़ में चार जगहों पर छह-छह सौ फुट की ऊंची प्रतिमा बनाएंगे। जिसमें पहली प्रतिमा गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास की, दूसरी दामाखेड़ा में संत कबीर दास की, तीसरी सोनाखान में वीर नारायण की तथा चौथी प्रतिमा राजिम में भक्त माता कर्मा की प्रतिमा बनाई जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो प्यार मेरे पिताजी को छत्तीसगढ़ की जनता ने दिया है आज वैसा ही प्यार उनके बेटे अमित जोगी को व छत्तीसगढ़ वाले दे रहे हैं।

विदित हो कि जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 7 नवंबर मंगलवार को जैजैपुर विधानसभा पहुंचकर अपने प्रत्याशी टेकचंद चंद्रा के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने जैजैपुर के दशहरा मैदान में सभा किया। इससे पहले वे हेलीकाप्टर से कालेज ग्राउण्ड जैजैपुर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार से बातचीत में अमित जोगी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो उप मुख्यमंत्री बस्तर से होगा। अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे हैं। 1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। साल 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मौत के बाद जनता-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कमान अमित जोगी ने संभाला है।

You may also like