रायपुर। अधिवक्ता संघ की करीब दो एकड़ जमीन गलत तरीके से बेचे जाने की तैयारी का आरोप लगा है. ये आरोप संघ के सदस्यों ने ही संघ के पदाधिकारियों पर लगाया है. इस पूरे मामले की शिकायत रजिस्ट्रार से लिखित की गई है, जिसमें नवा रायपुर की करीब 2 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री किए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई है.
संघ के पदाधिकारियों पर ये भी आरोप है कि सदस्यों को बिना सूचना दिए आमसभा बुला ली गई और अधिवक्ताओं को आबंटित होने वाली जमीन बेचने की तैयारी कर ली गई. इतना ही नहीं जमीन करीब 60 लाख रूपए में बेचे जाने की तैयारी थी और कागजों में इसे 45 लाख रूपए दर्शाया जा रहा था. इस पूरे मामले में अधिवक्ता विजय राठौर द्वारा शिकायत की गई है.