रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया, वहीं भिलाई नगर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे है। मीडिया से चर्चा कर कहा उन्हें विश्वास है की इस बार भी जानता उन्हें ही चुनेगी, आगे कहा कि भिलाई की जानता को 1 महीने के कैंपेन से ज्यादा 05 साल में लिए गए कार्यों पर भरोसा है।
वहीं पूर्व मंत्री वा भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे मतदान करने सेक्टर 09 स्कूल पहुंचे। वीआईपी कल्चर को छोड़ आम जनता की तरह लाइन में अपने बेटे मनीष पांडे के साथ लगे रहे। वहीं मीडिया से चर्चा कर कहा की छत्तीसगढ़ की जानता को नशा मुक्त अपराध मुक्त प्रदेश प्रदेश चाहिए है। और अब जानता वोट डाल कर अपनी भूमिका अदा करेगी। वहीं प्रदेश वासियों से वोट करने की अपील की है।