कांकेर।    जिले के एनएच 30 में नंदनमारा के पास एक युवक की क्षत विक्षत हालत में लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीँ सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

रायपुर रोड में कांकेर से 4 किमी आगे एनएच 30पर युवक की लाश मिली है। शव 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। सुबह जब आस पास के लोगों को बदबू आयी तो उन्होंने झाड़ियों में झाका तो वहां युवक की लाश झाड़ियों में मिली, तो उन्होंने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या कर सड़क किनारे झाड़ियों में लाश फेंकी गई है। शव के पास मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पोलकी मामले की जाँच में जुटी है।

You may also like