गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट किया है। गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हुआ। वहीं बड़े गोबरा के मतदान दल सुरक्षित है।
मतदान पूरा होने के बाद वापस लौट रहे दल इसके चपेट में आ गया है। घायलों को मैनपुर के अस्पताल में लाया जा रहा है। मतदान दल पर नक्सलियों ने किया हमला। आइईडी में पैर रखने के चलते एक जवान शाहिद हो गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया। यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।