न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स की परेशानी बढ़ सकती है। उन पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है। डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास मैच में अंपायर ने उनके खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ की रिपोर्ट की। हेनरी पर क्रिकेट की आचार संहिता को तोड़ने का आरोप है। कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीवी फुटेज में हेनरी निकोल्स गेंद को हेलमेट पर रगड़ते दिखाई दिए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि हेनरी निकोल्स के खिलाफ संहिता के नियम 3.1, अनुच्छेद 1.15 के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट की गई। केस फर्स्ट क्लास क्रिकेट के कमिश्नर को भेज दिया गया है। सुनवाई के लिए तारीख तय नहीं की गई है।

हेनरी निकोल्स ने जड़ा शतक

मैच में हेनरी निकोल्स ने अपनी टीम कैंटरबरी की जीत में बड़ा योगदान दिया। कैंटरबरी ने ऑकलैंड को 271 पर समेट दिया। इसके बाद कैंटरबरी ने 9 विकेट पर 413 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। हेनरी ने 120 रन बनाए। ऑकलैंड दूसरी पारी में 256 रन ही बना सकी। जिससे कैंटरबरी को 61 रनों का लक्ष्य मिला। जिससे दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

You may also like