बिलासपुर।   जिले के पाली के रहने वाले पार्लिमेंट में तैनात सीआरपीएफ फिरोज खान का नवजात बच्चा जन्मजात डायाफ्रामेटिक हर्निया से पीड़ित था। चुकी बच्चा एक दिन का था व गम्भीर बीमारी से पीड़ित था। इसलिए उसे सांसों की असामान्य तेज गति एवं धड़कन ये दो लक्षण मुख्य रूप से थे।

आपको बता दें कि बच्ची का सभी जरूरी जांच करने के उपरांत सर्जरी का निर्णय लिया गया और उसे सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। अपोलो के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि बच्ची का जन्म अपोलो में ही हुआ और यही उसकी गम्भीर बीमारी का भी पता चला। जिसके बाद सर्जरी कर बच्चे को दूसरा जीवन मिला।

You may also like