बिलासपुर। हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का दिव्यांग कोच बना बुक कराए पार्सल का परिवहन किया जा रहा है। दो दिन की औचक जांच में इस कोच के अंदर सीट के नीचे से 2,056 किलो सामान जब्त किया गया है। सात नवंबर को 60 पैकेट व आठ नवंबर को 24 पैकेट में सामान बरामद किया है। वाणिज्य विभाग इसकी जांच कर रहा है। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर बिना बुक किए ट्रेनों से होने वाले पार्सल परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वाणिज्य विभाग की टीम लगातार अलग-अलग ट्रेनों में औचक जांच कर रही है। ट्रेन के अलावा स्टेशन व पार्सल कार्यालय में भी टीम दबिश दे रही है। इसी के तहत सात नवंबर को हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच की जांच के दौरान 60 पैकेट वजन 1,512 किलो पार्सल बरामद किया गया। यह कार्रवाई जोन की टीम ने की। दूसरे दिन आठ नवंबर को फिर से बिलासपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम ने इस ट्रेन के दिव्यांग कोच का जायजा लिया। इस टीम को भी सफलता मिली।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एके सिंह, भोला नाथ डे, संतोष मिश्रा, पीपी पाठक, सीटीआई सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी सीटीआइ राजूदास मानिकपुरी, सीनियर टीटीई जीसी साई किरण पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच के शौचालय से 24 पैकेट वजन लगभग 544 किलो बिना बुक किए लगेज बरामद किया गया। हालांकि इस लगेज के संबंध में टीम ने कोच के यात्रियों से पूछताछ की।
किसी ने इसे अपना नहीं बताया। इस पर सामान को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के समक्ष वजन करने के पश्चात सामान को पार्सल कार्यालय में सुरक्षित रख दिया गया है। बाक्स- सात दिन बाद नीलाम सामान में चला जाएगा पार्सल इस मामले की वाणिज्य विभाग जांच कर रहा है। इसके अलावा इंतजार भी कर रहे हैं कि जिसका पार्सल है, वह यदि आता है तो जुर्माना के साथ परिवहन शुल्क लिया जाएगा। यदि इस अवधि के बाद भी कोई नहीं आता है तो उस स्थिति में ट्रेन से जब्त यह सामान पार्सल कार्यालय के उन सामान में चला जाएगा, जिसकी बाद में रेलवे की ओर से नीलामी की जाएगी।