ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में गिरावट के बीच शुक्रवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें जारी हो गई हैं. आज कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 13 पैसे चढ़कर 96.92 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 12 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है. पड़ोस के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 9 पैसे गिरा और 96.58 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 9 पैसे टूटकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 107.47 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 21 पैसे की बढ़त के साथ 94.25 रुपये लीटर पहुंच गया है। रायपुर में आज पेट्रोल के दाम Rs . 102.48 /ltr  पहुंच गए हैं। इससे पहले रायपुर में आखिरी बार 9 नवंबर, 2023 को पेट्रोल की कीमतों में +0 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी। ऊपर दिए गए पेट्रोल की कीमतों में छत्तीसगढ़ राज्य के टैक्स शामिल है।

बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में फिर गिरावट दिख रही

कच्‍चे तेल की बात करें तो ग्‍लोबल मार्केट में बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में फिर गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 80.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 75.50 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.

You may also like