![](http://sahkarita.com/wp-content/uploads/2023/11/sss-1.jpg)
बिलासपुर। नौकरी छोड़ने पर फार्मा कंपनी के मैनेजर ने एमआर की पिटाई कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर तीन चेक पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। एमआर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के बंधवापारा में रहने वाले दुर्गेश राठौर एमआर हैं। वे जिस कंपनी में काम करते थे उसे छोड़कर दूसरी कंपनी ज्वाईन कर ली। इससे पहली कंपनी का मैनेजर रंजीत सिंह नाराज था। एमआर ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम वह तेलीपारा स्थित मेडिकल कांप्लेक्स में था। इसी दौरान रंजीत सिंह वहां आया। वह कंपनी संबंधित काम बताकर दुर्गेश को अपने साथ अभिषेक विहार स्थित आफिस लेकर गया। आफिस में प्रकाश सिंह, प्रिंस पांडेय और सागर शर्मा मौजूद थे। आफिस पहुंचते ही रंजीत सिंह ने रुपये की मांग की। मना करने पर चारों ने मिलकर दुर्गेश से मारपीट की। इस बीच जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने एमआर से तीन चेक में हस्ताक्षर करा लिए। एमआर ने मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में की। यहां कार्रवाई नहीं होने पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ एसपी संतोष सिंह से मिले। मामला सिविल लाइन का होने के कारण एसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिविल लाइन पुलिस ने जांच के बाद रंजीत सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।