दुर्ग। आज प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आने दीजिए। चुनाव तक ही आएंगे। उसके बाद तो कभी आए नहीं। कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए। किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते। यह बात सीएम भूपेश बघेल ने जंजगिरी में पत्रकारों से बातचीत में कही।

बता दें कि आज सुबह दुर्ग के जंजगिरी में दिवाली के एक दिन बाद ‘गौरा-गौरी’ का पूजा किया गया। जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वही इस कार्यक्रम के एक अनुष्ठान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बांह पर कोड़े मारे गए।

You may also like