दुर्ग।  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  शुक्रवार को दुर्ग  जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी  के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दुर्ग जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 4 नवंबर को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होगा, जिसमे प्रधानमंत्री आम सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भाजपा दुर्ग संभाग के प्रभारी भूपेंद्र सावन्नी के द्वारा भाजपा कार्यालय में दिया गया।

दुर्ग में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि 9 वर्षो में प्रधानमंत्री ने जो सौगाते देश की जनता को दी है। जिसके चलते जनता में उत्साह है। जनता मोदी का आभार व्यक्त करेगी, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक मतों से जीत दिलाने का संकल्प जनता द्वारा लिया जाएगा।

You may also like