रायपुर।  राजधानी पुलिस ने ऑनलाईन जुआ- सट्टा के खिलाफ बड़ी काईवाई की है, पुलिस ने बस स्टैंड भाठागांव के गार्डन से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते दो आरोपियों को धरदबोचा है, टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला।

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड भाठागांव गार्डन में 2 व्यक्ति बैठकर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहें है, जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम रेड कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा खिलते पकड़ा है। सटोरियों के पास से पुलिस ने मोबाईल फोन, लैपटॉप, कॉपी रजिस्ट्रर जब्त किया है। जिसमें करोड़ो रूपयों के लेन देन के संबंध में हिसाब लिखा गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम 01. साहिद रजा खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 24 साल निवासी निजामी चौक कृष्णा नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग 02. मोह० गुलरेज पिता मोह० अनीश उम्र 23 साल निवासी ईदगाह चौक फरीद नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग का रहने वाले होना बताया।

सट्टा खेलने में आरोपियों द्वारा reddybook.blue ऑनलाईन साईड का उपयोग कर सट्टा खेला गया है एवं कॉपी रजिस्ट्रर में करोड़ो रूपयों का लेन देन के संबंध में हिसाब लिखा गया है।

You may also like