बिलासपुर।     भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता अब एक दूसरे को निबटाने में लग गए है। सियासी गोटीबाजी को लेकर तरह तरह की चर्चा है। एक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने तो एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के खिलाफ पार्टी संगठन से शिकायत भी की है कि वे पार्टी के दो प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए काम कर रहे है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी ऐसी ही चर्चाएं सामने आ रही है। ये बात अलग है कि अभी फजीहत के डर से कोई खुलकर सामने नही आ रहे है। लेकिन चुनाव के बाद हार का ठीकरा जब फोड़ा जाएगा तब ऐसे नेताओं के नाम भी खुलकर सामने आ जाएंगे। ऐसा नहीं है कि सह और मात का ये खेल केवल कांग्रेस में चल रहा है। भाजपा में भी यही हाल है। एक उम्मीदवार के बारे में यह कहकर माहौल बनाया जा रहा कि ये फिर बैठ गए तो 10-15 साल फुर्सत है। वहीँ तेजतर्रार युवा प्रत्याशी और पड़ोसी जिले के एक राज्यस्तर के नेता को निबटाने की जा रही चक्रव्यूह की रचना भी चर्चा में है।

You may also like