
रायपुर – 3 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना पर पूरे देश की निगाह टिकी हुई है, वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने के बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है.
जहां एक ओर टी एस सिंहदेव के बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने उन्हें पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हुए बयान को व्यक्तिगत बताया, तो वहीं विपक्षी दल भाजपा ने टी एस सिंहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन नहीं रही है, भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है तो मुख्यमंत्री बनने का सपना टी एस सिंहदेव का अब पूरा नहीं हो पाएगा और नेता प्रतिपक्ष ही वह बनकर रहेंगे.
वहीं डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा था कि अगर इस बार प्रदेश की कप्तानी का मौका उन्हें मिलता है तो बाकायदा कप्तान बनना पसंद करेंगे.