
रायपुर। दीपावली पर्व में पांच दिनों तक घर-घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी का दीपक प्रज्ज्वलित करना शुभ माना जाता है। यही कारण है कि बाजार में मिट्टी के दीये खरीदने के लिए लोग उमड़ पड़े। पिछले साल की अपेक्षा कीमत में बढ़ोतरी हुई है। फिर भी लोगों की पहली पसंद मिट्टी का दीया ही रहा। डिजाइनर दीपों की अपेक्षा मिट्टी के साधारण दीये ज्यादा बिके धनतेरस की पूर्व संध्या पर बाजार में डिजाइनर दीयों की अपेक्षा लोगों ने मिट्टी के दीयों को खरीदने में ज्यादा रुचि ली।
आमापारा में खरीदारी करने आए मयूर कुमार ने बताया कि उनके घर में धनतेरस पर कम से कम 13 दीपक प्रज्वलित किया जाता है। इसके बाद रूप चौदस से लेकर भैया दूज तक प्रतिदिन 25 से 50 दीपक मुख्य द्वार से लेकर छत तक जलाते हैं। भले ही आकर्षक विद्युत साज-सज्जा क्यों ना हो। मिट्टी का दीपक जलाने की परंपरा दादा, परदादा के जमाने से चली आ रही है।
एक और ग्राहक गोविंद शर्मा ने बताया कि वे अपनी दुकान, घर के अलावा मंदिरों में भी दीप दान करने की परंपरा निभाते आ रहे हैं। वे 200 दीयों की खरीदारी करते हैं। घर के द्वार के अलावा रसोईघर, बाथरूम में भी दीया प्रज्वलित करके अवश्य रखते हैं।
एक थाल में 51 से अधिक दीये
महाआरती के लिए कई स्टैंड वाले दीये, लालटेन की आकृति का दीया और दीवार पर लटकने वाले अनेक खूबसूरत दीयों से दुकानें सजी हैं। सबसे आकर्षक दीये की कीमत 250 से 300 रुपये है, जो मिट्टी की बड़ी थाल में एक साथ 51 या 101 दीये रखकर बनाए गए हैं। आम लोग पारंपरिक दीये ही पसंद करते हैं, लेकिन उच्च वर्ग के लोगों में डिजाइनर दीयों की मांग है। खासकर टेराकोटा का दीया विशेष रूप से पसंद किया जा रहा है।
20 से 25 हजार की कमाई
दीया विक्रेता रामचरण प्रजापति ने बताया कि उनके परिवार के पांच सदस्य एक महीना पहले से ही दीयों को बनाने में जुट जाते हैं। दीपावली के सीजन में वे 20-25 हजार रुपये की कमाई कर लेते हैं। प्रत्येक कुम्हार इतने रुपये कमा ही लेता है। इसके लिए पूरे परिवार को जुटना पड़ता है। घर-घर में प्रज्ज्वलित किए जाने वाले परंपरागत साधारण मिट्टी के दीयों से लेकर डिजाइनर दीयों को भी पसंद किया जा रहा है।
कई आकृति वाले दीये लुभा रहे
जीई रोड में साइंस कालेज, कालीबाड़ी तिराहा, गांधी उद्यान के समीप फुटपाथ पर राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश से कुछ लोग डिजाइनर दीये लेकर आए हैं। उच्च वर्ग के लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं, इनकी कीमत प्रति दीए 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है। डिजाइनर दीयों में कमल फूल, गुलाब फूल, भगवान गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती, स्वास्तिक, ओम की आकृति वाले दीये ग्राहकों को लुभा रहे हैं।