रायपुर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। फाइनल मैच को लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में उत्साह है। विश्व कप मुकाबले में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसक कहीं मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं तो कोई हवन पूजन कर रहा है। वहीं कोई टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए रंगोली बना रहा है।
रायपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों ने फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए मंदिर में हवन किया। बिरगांव के विशाल कालोनी के लोगों ने कहा, हवन-पूजन कर भगवान से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई। लोगों का मानना है कि हवन के द्वारा की गई प्रार्थना भगवान अवश्य स्वीकार करेंगे और जीत भारत की होगी।