रायपुर।      राजधानी पुलिस लगातार नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है, आए दिन अवैध सामग्री के साथ अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने ऑटो सवार एक व्यक्ति को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से सुचना मिली थी एक व्यक्ति ऑटो में भारी मात्रा में गांजा रखे हुए बिक्री कर रहा है, जिसपर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर उरला पुलिस की टीम ने वाहन और व्यक्ति की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा, जिसमे सवार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलोग्राम गांजा और बिक्री रकम 5,000 रूपये और आटो क्रमांक सी/जी/04/टी/4309 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 480/2023 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी  – नानू तांडी पिता भागीरथी तांडी उम्र 50 साल निवासी मोतीलाल नगर कोटा पटेल किराना स्टोर्स के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर।

You may also like