
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड हुआ है। राजस्थान ने बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बदले गेंदबाज आवेश खान को टीम में लेने का फैसला किया है। इस सौदे को दोनों टीमों और खिलाड़ियों ने मंजूर कर लिया। फिलहाल बीसीसीआई की सहमति बाकी है। यह खबर ईएसपीएनक्रिकइंफो ने दी है। आवेश खान को LSG ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 10 करोड़ में टीम में शामिल किया था। वहीं, RR ने देवदत्त के लिए 7.75 करोड़ का भुगतान किया।
मुंबई इंडियंस ने किया था लखनऊ से ट्रेड
यह आईपीएल 2024 से पहले दूसरा ट्रेड है। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से रोमारियो शेफर्ड को लिया था। आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। 26 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की जानकारी देनी है। LSG ने आईपीएल के अगले सीजन से पहले कई अहम बदलाव किए है। गौतम गंभीर ने मेंटर पद छोड़ दिया है। एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर टीम के नए हेड कोच होंगे।
देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल करियर
आवेश खान और देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल करियर शानदार रहा है। हालांकि पडिक्कल का पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे। उन्होंने 2022 में 17 और 2023 में कुल 11 मैच खेले, लेकिन बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने दो सीजन में 637 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक ठोके। देवदत्त ने आईपीएल में 92 मैच अब तक खेले हैं। जिसमें 2768 रन और 17 अर्धशतक जड़े हैं। राजस्थान से पहले वे आरसीबी का हिस्सा थे।