सक्ती। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसी कड़ी में पुलिस-प्रशासन द्वारा वाहन जांच तेज कर दी गई है। इसी तारतम्य में जिले के ग्राम ओडेकेरा में सामाजिक महिलाओं को वितरित किए जाने के लिए लाई गई साड़ियों को निर्वाचन विभाग के उड़ानदस्ता टीम ने जब्त कर जैजैपुर पुलिस को सुपूर्द कर दिया है। प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा महिलाओं का सम्मान करने की मंशा से साड़ी मंगवाया गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची और करीब 27 हजार रुपये कीमती 169 नग साड़ियों को जब्तकर लिया।