रायपुर-          शहर के मालवीय रोड स्थित एक कपड़े की दुकान के गल्ले से चोरी हुए 20 हजार रुपये दुकान के नौकर ने ही उड़ाया था। सीसीटीवी में राशि चुराते कैद हुए नौकर को रविवार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मात्र तीन हजार रुपये बरामद किया गया, बाकी रुपये उसने खर्च कर दिया।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालवीय रोड में प्रिंस दुसेजा की कपड़े की दुकान है।दुकान में 15 अक्टूबर से त्रिमूर्तिनगर, फाफाडीह निवासी तुलसी तांडी उर्फ कबीर(32) काम करता आ रहा था। 17 अक्टूबर की रात आठ बजे लघुशंका जाने के बहाने वह दुकान से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।

सीसीटीवी की जांच करने पर तुलसी तांडी रुपये निकलते हुए पाया गया

दूसरे दिन भी दुकान नहीं आया तब संदेह होने पर प्रिंस दुसेजा ने गल्ले को चेक किया तो 20 हजार रुपये नहीं मिले। दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर तुलसी तांडी रुपये निकलते हुए पाया गया। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर रविवार को तुलसी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पैसा चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

You may also like