बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे में सतर्कता बरती जा रही है। इसी के तहत रेलवे स्टेशन, ट्रेन व स्टेशन के बाहर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है। जरा भी किसी पर संदेह होते ही उनकी जांच भी करते हैं। इसी जांच का असर है कि दो दिन में आरपीएफ ने 7,93,000 रुपये नकद व 24,95,297 रुपये के सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद कर चुनाव उडनदस्ता दल के सुपुर्द किया गया। बिलासपुर रेल मंडल के दायरे में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश में आता है।
यहां विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग रेलवे को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में ट्रेन के माध्यम से मतदाताओं को लुभावने सामान न आए। इसी निर्देश का असर है कि आरपीएफ हर एक ट्रेन व स्टेशन के अलावा स्टेशन परिसर में भी आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रखे हुए हैं। पैनी नजर रखने के साथ जरा भी संदेह होते ही संबंधित की जांच भी की जाती है। पार्सल में नियमित टीम दबिश दे रही है।
इस जांच में टीम को सफलता भी मिल रही है। विगत दो दिनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिलासपुर स्टेशन में चेकिंग के दौरान 7,93,000 रुपये नकद बरामद किया। वहीं 24,95,297 रुपये का सोना एवं चांदी जब्त की गई। जब्त सामान व नकद को चुनाव उडनदस्ता दल को सुपुर्द किया गया है। एक नवंबर को आरपीएफ सीआइबी बिलासपुर द्वारा पार्सल से 13,00,000 रुपये की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की गई है।
इसी तरह बिलासपुर स्टेशन के साथ मंडल क्षेत्राधिकार के अनूपपुर, शहडोल, चांपा, रायगढ, पेंड्रारोड स्टेशनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा गांजा के अवैध परिवहन परिवहन के 20 मामलों में 30,19,500 रुपये कीमत के 182 किलो गांजा , 15 मामलों में 1,73,020 रुपये की शराब, 12,93,000 नकद के साथ 28,20,297 रुपये सोना व चांदी कीमत एक करोड रूपये से अधिक की जब्त की गई। यह अभियान लगातार जारी है।