रायपुर।      प्रेस वार्ता में आज श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान छत्तीसगढ़ आज अयोध्या से पूजित अक्षत छत्तीसगढ़ के सभी 34 जिलो में वितरित किया गया। आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत होगा ।

छत्तीसगढ़ के 19700 से अधिक गाँव में संपर्क कर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है• पूरे छत्तीसगढ़ में १ से १५ जनवरी तक घर घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा छत्तीसगढ़ में 35 लाख परिवार तक संपर्क किया जाएगा सभी को पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा व राम मंदिर का निमंत्रण व राम मंदिर अयोध्या का लेमिनेटेड चित्र दिया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ का पूरा हिंदू समाज 22 जनवरी को पूर्वाहन 11 से अपरान्ह 1 बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करेंगे ।

आगे बताया कि नीधि समर्पण अभियान के समय 33 लाख परिवार तक पहुंच कर नीधि एकत्रित किये थे जिसमें 16 हजार 500 गांवों तक पहुंचे थे।

• बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें जायेंगे। शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण भी किया जायेगा।

You may also like