रायपुर।   विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। गुजराती स्कूल जयस्तंभ चौक के छह मतदान केंद्रों को मौदहापारा के विवेकानंद कालेज में शिफ्ट किया गया है। पहले गुजराती स्कूल में बने मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124, 125, 126, 127 और 128 अब विवेकानंद कालेज में बनेंगे। पिछले विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिन मतदाताओं ने छह मतदान केंद्रों पर गुजराती स्कूल में मतदान किया था, उन्हें इस बार मौदहापारा के विवेकानंद कालेज में मतदान करना होगा।

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा ने गुरुवार को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वे नयापारा और ब्लाक कालोनी अभनपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सेक्टर और पुलिस सेक्टर अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अच्छे से ईवीएम मशीन हैंडलिंग करना सीखने तथा निर्वाचन मैनुअल बुक, माक पोल और रूट प्लान के विषय में अच्छी तरह से जानकारी लेने के निर्देश दिए। अवैध शराब, नकदी, अवैध सामग्री आदि की जब्ती के संबंध में भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए।

You may also like