मौजूदा क्रिकेट विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार, 16 नवंबर को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. लीग मुकाबलों में पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 2015 के बाद फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका का लक्ष्य पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने की होगी.
जीतने वाली टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी. वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सात मुकाबले खेले गए हैं. इसमें तीन मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है जबकि इतने ही मैचों में दक्षिण अफ्रीका को सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप का एक मैच टाई रहा है.
बता दें कि, टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में प्रोटियाज बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक अंदाज से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को दबाव में रखा है. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मध्यक्रम में रासी वान डेर डुसेन, एडेम मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने उम्दा बल्लेबाजी की है. गेंदबाजी में केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी और कगिसो रबाडा का प्रदर्शन कमाल का रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया था. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शुरुआती हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई है. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रेविड हेड अच्छे लय में दिख रहे हैं. मध्यक्रम में मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने भी मैच विजयी पारी खेली है. गेंदबाजी में कप्तान कमिंस सहित जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौती होंगे. स्पिनर एडम जाम्पा को खेलना भी मुश्किल होगा.
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सेन, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.