बिलासपुर।    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो चूका है और दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है। ऐसे में पुलिस और भी सक्ति से वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी है। जिले की एसएसटी टीम ने शनिवार रात 1.72 लाख रुपए से ज्यादा की संदिग्ध रकम ले जाते हुए पकड़ी है।

 शहर के महाराणा प्रताप चौक और गुरुनानक चौक की टीमों ने यह बरामदगी की है। महाराणा चौक से दिनेश प्रसाद से 1 लाख 2 हजार 400 रुपए और गुरुनानक चौक अमित नैथानी से 74,250 रुपए जब्त किए गए। संबंधितों ने इन रुपयों का कोई सबूत अथवा दस्तावेज नहीं दे पाए, इसलिए रकम जब्त कर ली गई। व्यय लेखा के नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रभावी कार्रवाई के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर आज सरकंडा बहतराई चेक पोस्ट को चिलहाटी और गुरुनानक चेक पोस्ट को देवरी खुर्द में शिफ्ट किया गया है।

You may also like