रायपुर- छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद व धरसींवा कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ( धरसींवा कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा) के पति का आज गुरुवार को निधन हो गया है। डॉ. दया वर्मा ने अंबेडकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. दया वर्मा को दिल का दौरा पड़ा थाम, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं। वह सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है। उनका अंतिम संस्कार सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है। वहां गृहग्राम में किया जाएगा।

You may also like