0 छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष ने दी मोदी- शाह को बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने धारा 370 को समाप्त करने को सही करार देने के फैसले को भारतीयता की विजय और भारत विरोधियों पर करारा प्रहार बताते हुए कहा कि भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा यथावत रखा जाना पूरे देश की जीत है। यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आशा, एकता और विकास की जीत का उद्घोष है। उन्होंने कहा कि यह महज एक न्यायिक पुष्टि नहीं है। यह समर्थ भारत, समृद्ध भारत के निर्माण के हमारे संकल्प का जयघोष है। इस विजयादशमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हम शुरू से ही कहते आ रहे थे कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। एक देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा। हमने देश से वादा किया था कि धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर लद्दाख की जनता को समग्र भारत के साथ एक सूत्र में पिरोकर संपूर्ण विकास किया जाएगा। धारा 370 के खात्मे के बाद नए कश्मीर ने आकार ले लिया है। जम्मू, कश्मीर, लद्दाख का तेजी से विकास हो रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख को सच्चे अर्थों में आजादी देने और विकास करने के लिए धारा 370 खत्म की है। हमने अपना संकल्प पूरा किया है। बलिदान हुए थे जहां मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, यह केवल एक नारा नहीं, राष्ट्रवादियों की आत्मा से निकलने वाला शंखनाद रहा है। आज न्याय के सबसे बड़े मंदिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भागीरथी प्रयास से संसद द्वारा लिए गए निर्णय को बरकरार रखते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा की मोदी सरकार ने जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के साथ न्याय किया है।