रायपुर।     टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसम्बर को खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा.

वहीँ इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहाँ से सभी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच निजी होटल ले जाया जा रहा है. 30 नवंबर को दोनों टीम मैदान पर प्रैक्टिस शुरू करेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है. वहीं इस मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बालवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है, लेकिन टिकट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए. टिकट काउंटर में छात्रों की लंबी लाइन लगी हुई है. वही इंडोर स्टेडियम रायपुर में अभी भी टिकट बिक्री का सिलसिला जारी है.

You may also like