बिलासपुर।    सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वही अब टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के साथ ही 19 नवंबर को एक बार फिर धमाकेदार त्योहार मनने वाला है। ऐसे में इस जश्न के लिए अभी से तैयारी की जा रही है।

प्लानिंग के तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाए गए स्मार्ट एलईडी बोर्ड में अब फाइनल मैच दिखाया जाएगा। इसके अलावा ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां पर लोगों का परिवार समेत आना-जाना होता है, उन स्थानों पर भी प्रोजेक्टर लगाकर वर्ल्ड कप फाइनल मैच दिखाया जाएगा। एक तरह इस दिन फिर से एक बड़ा त्योहार शहरवासी मनाएंगे। टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद सभी खेलप्रेमी टीम इंडिया के विश्व कप जीतने को लेकर आश्वस्त हो चुके हैं।

क्रिकेट की दीवानगी इस कदर सर चढ़कर बोलती है कि जब भी इंडिया टीम जीतती है तो क्रिकेट प्रेमी जमकर खुशी मनाते हैं। इस बार तो बात वर्ल्ड कप क्रिकेट ही है। ऐसे में इसमें टीम इंडिया की जीत की खुशी के मायने ही कुछ और होगा, क्योंकि बुधवार को टीम इंडिया ने विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब 19 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला होने वाला है। टीम इंडिया 16 नवंबर को आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से फाइनल खेलेगी।

एक बार फिर भारत के विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका आ चुका है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी इस फाइनल मैच और इंडिया के विश्व चैंपियन बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस खुशी को बढ़ाने का काम स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से भी किया जा रहा है। इसके तहत शहर के चौक पर लगे स्मार्ट एलईडी टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा रिवर व्यू, हैप्पी स्ट्रीट, हेमूनगर तालाब, बंधवापारा तालाब, जोरापारा तालाब के साथ अन्य स्थानों पर प्रोजेक्टर लगाकर भी लाइव मैच दिखाया जाएगा। इससे एक बार फिर शहर में त्योहार का माहौल बनेगा और जमकर बड़े पर्दे पर शहरवासी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

मोहल्ले, कालोनी व होटल में रहेगी विशेष व्यवस्था

इंडिया के फाइनल में पहुंचने के साथ ही शहर के बड़े मोहल्लों और कालोनियों में भी फाइनल मैच देखने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। जगह -जगह प्रोजेक्टर लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी तरह होटल, रेस्टोरेंट, बार आदि जगहों पर भी प्रोजेक्टर लगाने की तैयारी कर ली गई है। जहां भी जमकर मैच का लुत्फ उठाया जाएगा।

इन स्थानों में दिखाने की तैयारी

नेहरू चौक, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, सिम्स चौक, इंदु उद्यान चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, हाईटेक बस स्टैंड, रेलवे, हैप्पी स्ट्रीट, बंधवापारा तालाब, जोरापारा तालाब, रिवर व्यू, जतिया तालाबा, माधो तालाब आदि में भी मैच देखने की व्यवस्था की जा सकती है।

इंडिया टीम के फाइनल पहुंचने पर मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत चौक में लगे स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले के साथ अन्य सार्वजनिक स्थल पर मैच दिखाने की व्यवस्था की जाएगी।

कुणाल दुदावत, एमडी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड

You may also like