भिलाई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के एक घर में लाखों रुपये की चोरी हुई है। अज्ञात आरोपित ने करीब 12 लाख रुपये के जेवर और तीन लाख रुपये नकद चोरी कर लिया। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित नजर भी आया है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित की पतासाजी शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि सिकोला भाठा दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता किशोर गर्ग की घर पर ही गर्ग इंटरप्राइजेस नाम की दुकान है। वह शनिवार को अपने स्वजन के साथ अपने साढ़ू के घर राजनांदगांव गया था। वहां से वह रविवार की सुबह वापस लौटा तो उसे अपने घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला। उसने घर में जाकर देखा तो आलमारी के लाकर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी रुपये गायब थे। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाकर घर में रखे थे। आरोपित उन गहनों को भी चोरी कर ले गया।
उसके घर से ही लगा हुई उसकी गर्ग इंटरप्राइजेस नाम की दुकान है। जिसमें झाड़ू और साफ सफाई के उपकरणों का व्यापार करता है। उसने दुकान के रुपये भी घर पर ही रखे थे। आरोपित उन रुपयों को भी चोरी कर ले गया। घटना की जानकारी लगते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की तलाश शुरू की है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने पर एक आरोपित उसमें नजर आया है। इसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।