जशपुर-    जशपुर में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि यहां चोरों ने जगन्नाथ मंदिर के दानपेटी में रखे हजारों रूपये की चोरी कर फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात जशपुर के पत्थल गांव थाना इलाके का है, जहां तमता स्थित जगन्नाथ मंदिर में बीते रात चोरों ने मन्दिर का ताला तोड़कर वहां रखे दानपेटी को उठाकर साथ ले गए , और दानपेटी में रखे तकरीबन 50 हजार रुपए की चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने सामुदायिक केंद्र और पंचायत भवन में भी चोरी का प्रयास किया है।

जानकारी के मुताबिक इलाके में पखवाड़े भर के भीतर बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की तीसरी घटना को अंजाम दिया है। हालंकि लोगों की सूचना पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज चोरों की तलाश में जुट गई है…

You may also like