रायपुर।     राजधानी रायपुर में पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम लगभग 1 लाख रूपये जब्त किया है। पंडरी थाना क्षेत्र का मामला।

मामले में थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दलदल सिवनी स्थित अवंति गार्डन कालोनी निवासी प्रार्थिया शबनम ईकबाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 7 नवंबर को उनके घर में अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर तीन आलमारी का ताला खोलकर आलमारी में रखे नगदी रकम व सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जाँच कर रही थी।

इसी बीच पुलिस की टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी पंडरी निवासी अमीर खान, करण ताण्डी और एक नाबालिग के संबंध में सूचना मिली, जिस पर पुलिस द्वारा चोरी की घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने  चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम लगभग 1 लाख रूपये जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- 

अमीर खान पिता तुफेल खान उम्र 20 साल निवासी प्रेमनगर मोवा नवनिहाल स्कुल के पास थाना पंडरी रायपुर।

करण ताण्डी पिता राम ताण्डी उम्र 19 साल निवासी देवागुण्डा थाना नारला जिला कालाहाण्डी ओडिशा। हाल पता – आदर्श नगर सतनाम भवन गली मोवा पंडरी रायपुर।

विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।

You may also like