अंबिकापुर।       गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर में चंद्रभान पैकरा (50) ने भतीजी पूनम पैकरा(13) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। हत्या का जो कारण आरोपित ने पुलिस को बताया वह चकित करने वाला है। आरोपित चंद्रभान ने भतीजी को ग्राम सिधमा निवासी रामदास मानकर हत्या कर दी। आरोपित को संदेह था कि रामदास उनके विरुद्ध जादू-टोना करवा रहा है।

गुरुवार रात सोए अवस्था में उसे लगा कि रामदास उसके घर आया हुआ है,जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। उसकी भतीजी पूनम चद्दर ओढ़कर सो रही थी। उसी को रामदास सोचकर आरोपित ने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। स्वजन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से आरोपित चंद्रभान पैकरा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व में वह पूरी तरह स्वस्थ था।

अचानक उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। वह गांव में भी रामदास नामक व्यक्ति को खोजता था। उसी सोच के कारण आरोपित द्वारा भूलवश भतीजी की हत्या कर देने की स्वीकारोक्ति की गई है। घटना से स्वजन मर्माहत हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर जो बड़े पिता ने पूनम को गोद में खिलाया था। जिसके लाड़ प्यार में वह आगे बढ़ रही थी उसी बड़े पिता ने कैसे टांगी से वारकर उसकी हत्या कर दी।

संयुक्त परिवार है मृतका व आरोपित का
पुलिस ने बताया कि बांकीपुर में रामनारायण पैकरा तथा उसके बड़े भाई चंद्रभान पैकरा संयुक्त परिवार में साथ में ही रहते थे। दोनों के परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर संबन्ध भी हैं लेकिन चंद्रभान पिछले एक सप्ताह से असामान्य व्यवहार कर रहा था। सिधमा के परिचित रामदास नामक व्यक्ति पर उसे संदेह हो गया था। भतीजी पूनम पैकरा जब घर में चादर ओढ़कर सो रही थी उसे भी आरोपित ने सिधमा का व्यक्ति मान लिया इसी कारण उसने टांगी से वारकर हत्या कर दी।

You may also like