कोण्डागांव।    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं दौरों का लगातार चल रहा है. इस कड़ी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्वशर्मा छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी केशकाल पहुंची हुई है, जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। स्मृति ने कार्यकर्ता के घर चाय बनाई .

आज केशकाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से चाय बनाने वाला वीडियो सोशल सोशल पर काफी वायरल हो रहा है। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित दिखें. जब किचन में स्मृति चाय बना रही थी तब उन्हें महिला कार्यकर्ताओं ने घेर रखा था. उसके बाद चाय पीते-पीते स्मृति ने कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद किया।

You may also like