जांजगीर चांपा। संकट मोचन भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। जांजगीर चांपा जिले में अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदरहा गांव के पहाड़ में विराजित भगवान हनुमान की मूर्ति को अज्ञात बदमाशों ने खंडित कर दिया। इस घटना से आहत सनातनियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
देश की शांति एवं सौहाद्र को भंग करने कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अकलतरा के पोड़ी दहरा गांव में सामने आया है। यहां आस्था के प्रतीक भगवान हनुमान की प्रतिमा को कुछ उपद्रवियों ने खंडित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 295 ए 427 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।