कांकेर/पखांजूर।    जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव के दिन नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने वाले ग्रामीण ने दम तोड़ा दिया। माड़ पखांजूर से चुनाव से वापस आ रहे टीम के साथ नक्सली मुठभेड़ हुआ था. नक्सली मुठभेड़ में दोगे राम के पेट गोली में लगी थी, उसे रायपुर रेफेर किया गया था। ग्रामीण का DKS हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा था। बांदे थाना क्षेत्र का मामला।

You may also like