रायगढ़। विधानसभा क्षेत्र के सरिया क्षेत्र के ग्राम ठेंगागुडी में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक की स्थिति में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सिर्फ एक शासकीय कर्मचारी को छोड़कर बाकी के मतदाता गांव में ही बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हमने पूर्व में प्रशासन को अलर्ट किया था कि, जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं। लेकिन प्रशासन द्वारा इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से मतदान का बहिष्कार किया हैं। ग्राम पंचायत बोरिदा के आश्रित ग्राम ठेंगागुडी में मतदाताओं की संख्या करीब साढे तीन सौ की है। यहाँ लोग पिछले कई वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। इनका मतदान केंद्र ग्राम बोरिदा है। पहले के अनुसार मतदान के समय गांव के लोगों में भारी उत्साह होता था। और लोग उत्साह के साथ बोरिदा मतदान करने जाते थे। लेकिन आज सड़क समस्या को लेकर यहां के मतदाता आक्रोश व्याप्त है। और मतदान बहिष्कार पर अड़े हुए हैं। अभी तक गांव के लोग मतदान के लिए नहीं जा रहे हैं।