रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. सभी सीटों में सुबह 8 से मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया. इस बीच निर्वाचन आयोग ने 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 67.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है. हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. वोटिंग परसेंटेज में और बढ़ोतरी हो सकती है.

5 बजे तक के वोटिंग के जिलेवार आंकड़े

बालोद- 77.67
बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70
बलरामपुर- 67.95
बेमेतरा – 72.92
बिलासपुर – 61.43
धमतरी – 79.89
दुर्ग – 65.07
गरियाबंद- 71.13
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20
जांजगीर-चांपा- 65.57
जशपुर- 71.41
कोरबा – 71.62
कोरिया- 73.56
महासमुंद- 70.07
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79
मुंगेली- 57.78
रायगढ़- 71.84
रायपुर- 57.53
सक्ति – 63.82
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66
सूरजपुर- 66.36
सरगुजा- 67.71

You may also like