
रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा बदल गई है। इसके चलते हवा में नमी की मात्रा भी अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके प्रभाव से आने वाले पांच दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा कोरिया रहा, वहां के कृषि विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।