खैरागढ़-    जमीन विवाद में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया में एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन में कब्जा किए जाने के संबंध में कुछ बातें लिखी गई है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, परिजनों का आरोप है कि कब्जा करने वाला कथित कांग्रेस पार्टी का नेता है.
पूरा मामला खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है. जहा राजनांदगांव तुलसीपुर निवासी भूपेश कुमार देवांगन ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें मृतक भूपेश कुमार देवांगन किसी जमीन संबंधी विवाद को लेकर मो. युनुस उर्फ पिंटा पर आरोप लगा रहा है. बता दें कि ये फेसबुक पोस्ट 14 नवंबर रात 11 बजकर 10 मिनट पर किया गया हैं.

You may also like