भिलाई। आपसी विवाद में दीपावली की रात को दो आरोपितों ने एक युवक की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। घटना की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और भागने के लिए इस्तेमाल किए गए स्कूटी को जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सिकोलाभांठा संग्राम चौक दुर्ग निवासी आरोपित आयुष उर्फ शुभम यादव (25) और तिरंगा चौक के पास सिकोला बस्ती दिलीप कुमार साहू (27) ने रवि राजपूत नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। तिरंगा चौक के पास स्थित श्रमिक प्रतीक्षालय के पास आरोपितों ने युवक को चाकू मारा था और अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गए थे। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर तिरंगा चौक हनुमान मंदिर के पास रहने वाले मसूज राज यादव ने वहां जाकर देखा तो रवि राजपूत वहां पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और वो खून से लथपथ था। उसने रवि राजपूत के छोटे भाई राजा राजपूत को बुलाया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर रवि राजपूत को मृत घोषित कर दिया गया।
शिकायतकर्ता मसूज राज यादव ने पुलिस को बताया है कि दीपावली की रात को लोगों के घर में काफी ज्यादा रोशनी थी। इस कारण से दोनों आरोपित हथियार लेकर वहां से भागते हुए स्पष्ट रूप से नजर आए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को जानकारी दी कि रवि राजपूत एक आरोपित आयुष उर्फ शुभम यादव को चिढ़ाता था। इसी बात को लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घटना की रात को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपित ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।