बिलासपुर।      दिवाली आते ही निष्क्रिय पड़ी पुलिस सक्रिय हो गई है। जिले में अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 2,710 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। जिसमें चकरभाठा से 435 लीटर ,बेलगहना क्षेत्र 190 लीटर, सकरी से 260 लीटर, मस्तूरी से254लीटर और पचपेड़ी से 210 एवं मल्हार से 52 लीटर शराब जब्त किया गया है।

वहीं मस्तूरी थाना क्षेत्र में 14 जुआरी पर कार्यवाही करते हुए 6700 जब्तकिए हैं। विभिन्न थानों में की गई कार्यवाही से मात्र 2,710 लीटर शराब की बरामद किया गया है, जो शक के दायरे में आ गया है। वहीं जुआरियो पर भी पुलिस मेहरबान नजर आ रही है। तभी तो एक दो थानो में ही कार्रवाई की गई है बाकी थाने की पुलिस लगता है सेट हो गई है।

You may also like