
रायपुर। विधायक अजय ने सीएम बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के केयर टेकर मुख्यमंत्री दिल्ली गये और हाइकमान को जादू की झप्पी देकर आ गये… सरकार बन रही है… सपने देखने के लिए कोई पैसा तो लगता नहीं…!!! आप एक नेता प्रतिपक्ष के लिये कोई अदद नाम देकर आये हैं कि खुद बन रहे हैं?
छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी बहुत गहरे अवसाद ग्रस्त में हैं… उनके लिए प्रशासन को स्पेशल डीटेंशन सेंटर बनवाना चाहिए ताकि उनके क्रिया-कलाप से समाज और उनका परिवार प्रभावित न हो।
बता दें कि बीते कल सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात किए। ट्विटर पर उन्होंने मुलाकात की फोटो भी पोस्ट किया है।