
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से धमतरी में चल रहे अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बिलासपुर की टीम ने प्लेट कंबाइंड पर शानदार जीत दर्ज की है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड दो दिवसीय मैच खेला गया। इसमें बिलासपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। इसके जवाब में प्लेट कंबाइंड 72 रन ही बना पाई और बिलासपुर ने 63 रनों की बढ़त बना ली। इसके बाद बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 54 रन बिना कोई विकेट के बना लिए थे।
खेल के दूसरे दिन सोमवार को बिलासपुर टीम 61.3 ओवर में 150 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें पीयूष चंद्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन, हर्ष कुमार ने 28 रन और चेतन कुमार ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष द्विवेदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट प्राप्त किए। इस तरह इस मुकाबले में बिलासपुर ने प्लेट कंबाइंड के सामने 214 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में प्लेट कंबाइंड टीम 30.5 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई।
प्लेट कंबाइंड की बल्लेबाजी में लवकेश यादव ने 39 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ठ तिवारी ने छह विकेट प्राप्त किए। वे तीन मैचों में अब तक 29 विकेट प्राप्त कर चुके हैं। अयानवीर सिंह भाटिया ने तीन विकेट प्राप्त किए हैं। इस तरह बिलासपुर ने प्लेट कंबाइंड पर 108 रनों की जीत दर्ज की। बिलासपुर की यह लगातार तीसरी जीत हैं। इस जीत से बिलासपुर को 6 अंक प्राप्त हुए और तीनो मैच में कुल मिलाकर 20 अंक प्राप्त किए। वहीं प्लेट कंबाइंड को इस मैच से 0 अंक मिले और तीन मैचों में कुल 14 अंक प्राप्त किए हैं।