
बिलासपुर। सफाई ही बीमारियों से दूर रख सकती है। इसलिए इसका ख्याल रखें। घर के आसपास पानी का जमाव न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। थोड़ा भी अस्वस्थ लगने पर चिकित्सक के पास जांच कराएं। मच्छर जनित रोग डेंगू से बचाव के लिए बिलासपुर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशन, टीटीई लाबी, रेलवे कालोनियों सहित आवासीय परिसरों में बचाव व रोकथाम के लिए जागरूक व्यापक स्तर पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि मच्छरों की रोकथाम करना।
मच्छरों के पनपने का अनुकूल जगह, जहां पानी का जमाव होता है। इसलिए घरों व कार्यालयों के कूलर, मटका, पानी की हौज और घरों के आसपास पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए। 10 दिनों के इस विशेष स्वच्छता अभियान के अलावा रेलवे कालोनियों में फागिंग व नियमित रूप से मच्छर भगाने के स्प्रे आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसके अलावा कालोनीवासियों को डेंगू से बचाव, रोकथाम व उपचार से संबंधित पंपलेट बांटे जा रहे हैं। रेलवे समय-समय पर बचाव को लेकर इस तरह के अभियान चलाती है।
अभी रेलवे स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों की टीम भी इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह के उपाय बरसात के सीजन में भी किया गया था।
मच्छरदानी का करें उपयोग
जागरूकता अभियान के दौरान कालोनीवासियों को कहा जा रहा है कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। इसके अलावा फुल बांह के कपड़ा पहनने से लेकर घर के सभी कमरों की बेहतर सफ़ाई रखने व बचाव के तरीकों को अपनाने की सलाह दी जा रही है।
इसके अलावा बीमारी के लक्षण से अवगत कराते हुए लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने व डाक्टरों से सलाह लेने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों में यात्रियों को उद्घोषणा प्रणाली द्वारा डेंगू रोकथाम से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। इसके अलावा अन्य बीमारियों के बारे में भी बताया जा रहा है। मौसम बदलाव से सबसे ज्यादा लोग बीमार पड़ते हैं। अभी का सीजन सावधानी रखने का हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि किन-किन सावधानियों का ख्याल रखना है।