रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। सीएम बघेल इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है।
सीएम बघेल ने आगे लिखा, 975 पदों के लिए हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के नतीजे आयोग की अनुमति मिलते ही घोषित कर दिए जाएंगे।
बतादें कि 2017 में बेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 650 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। 2018 में कांग्रेस सरकार ने रिक्त पदों की संख्या बढ़ाकर 975 करते हुए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए थे।
सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है।